आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा के जिला महिला चिकित्सालय की एक एएनएम ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन औषधि का पोस्टर उखाड़ कर डस्टबिन में डाल दिया। इसका विरोध करने वाले कर्मचारी को एएनएम ने खूब खारी-खोटी सुनाई। एएनएम का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने कर्मचारी से बोल दिया कि बुला मोदी जी को मुझे उनसे मन की बाद करनी है। इसके अलावा एएनएम ने उसे कहा कि मेरे पीछे आया तो थप्पड़ मार कर तेरा मुंह लाल कर दूंगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि सीएमओ का कहना है कि आरोपी एएनएम के बारे में जानकारी मिली है कि उनका बर्ताव ठीक नहीं है। ऐसे में उनका कई बार स्थानांतरण हो चुका है। एएनएम को सस्पेंड किया जाएगा। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। आरोपित एएनएम अनीता सिंह जयपुर की रहने वाली हैं। हाल ही में उनका बरौली अहीर से महिला चिकित्सालय में ट्रांसफर हुआ है। वायरल वीडियो में एक कर्मचारी एएनएम के पीछे चल रहा है। वह उनसे पोस्टर हटाने वजह पूछ रहा था। इस पर वह झल्लाहट भरे लहजे में बोली कि मेरी टेबल पर कपड़ा नहीं था, इसलिए उसे हटा दिया है। तुझे लगाना है तो डस्टबिन से उठाकर अपनी टेबल पर लगा ले। इसके बाद एएनएम ने कहा कि मेरे पीछे आया तो थप्पड़ मार के तेरा मुंह लाल कर दूंगी, बदतमीज आदमी।
' मोदी जी को फोन लगाओ '
एएनएम अनिता सिंह का पारा इतना हाई हो गया कि उसने अस्पताल के कर्मचारी को जमकर हड़काया। जब वह पोस्टर पर मोदी जी का फोटो होने की बात करने लगा तो एएनएम ने झल्लाते स्वर में कहा कि बुलाओ मोदी जी को मैं उनसे मन की बात करना चाहती हूं, लगाओ फोन।
सीएमओ ने किया सस्पेंड
एएनएम की इस हरकत पर सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने वीडियो देखा है प्रमुख अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। एएनएम अनिता सिंह को सस्पेंड किया जाएगा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा उनकी मानसिक स्थिति की भी जांच की जाएगी। अगर उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।