Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

काले हनुमान मंदिर पहुंचीं अनन्या पांडे, भाई अहान की सफलता पर किया धन्यवाद

By
On:

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए। अनन्या ने इस दौरान बजरंग बली की पूजा-अर्चना की। भाई अहान पांडे के 'सैयारा' से शानदार डेब्यू के बाद अनन्या ने भगवान का आभार जताया। 

अनन्या पांडे ने शेयर की तस्वीरें

अनन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'आभारी होने के लिए बहुत कुछ है।' इस दौरान अनन्या पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। अनन्या हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर खड़ी हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस और करीबियों के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। 

अहान पांडे का बेहतरीन डेब्यू 

अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' से अपने बॉलीवुड करियर की धमाकेदार शुरुआत की है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान ने दमदार अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। पूरा पांडे परिवार इससे काफी खुश हैं।

भाई के लिए किया था भावुक पोस्ट

फिल्म 'सैयारा' की रिलीज से एक दिन पहले अनन्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं शुरू से ही अपने भाई की दीवानी रही हूं और अब दुनिया भी उसे उतना ही पसंद करने वाली है। सैयारा कल सिनेमाघरों में आ रही है और मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मेरे छोटे बीन्स की पहली फिल्म रिलीज़ हो रही है। वेलकम टू द मूवीज अहानी!'

अनन्या का फिल्मी सफर

जहां एक तरफ उनका परिवार अहान की सफलता का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ अनन्या खुद भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वर्तमान में वो जयपुर में 'तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। ये फिल्म समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही है और 'पति पत्नी और वो' के बाद अनन्या और कार्तिक की एक और जोड़ी को साथ देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, अनन्या फिल्म 'चांद मेरा दिल' में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके अपोजिट 'किल' फेम लक्ष्य नजर आएंगे। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News