Anand Mahindra XUV series – इसलिए चीता पर बेस्ड है XUV डिज़ाइन, खुद बताई वजह   

By
On:
Follow Us

Anand Mahindra XUV seriesआनंद महिंद्रा जाने माने उद्योगपति है जो की सोशल  मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं आनंद महिंद्रा ऐसे तो युवाओं  प्रोत्साहित करने के साथ साथ कुछ मजेदार वीडियो और किस्से शेयर करते रहते हैं |

लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की XUV सीरीज के लिए कुछ ख़ास पोस्ट किया है। उनकी इस पोस्ट के पीछे महिंद्रा की सबसे दमदार XUV सीरीज की डिज़ाइन की वजह छिपी हुई है। दरअसल महिंद्रा XUV की डिज़ाइन चीता बेस्ड है इसी की वजह बताते हुए आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो  अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ट्वीटर हैंडल से  शेयर किया है।  

11 साल से मार्केट में बनाई हुई है पकड़ | Anand Mahindra XUV series 

अगर हम बात करें XUV सीरीज की तो इस गाड़ी ने जैसे एसयूवी सेगमेंट में आग लगा थी. टाटा से लेकर अन्य वाहन निर्माता कंपनियों को अपनी स्ट्रैटजी में काफी परिवर्तन करना पड़ा था. इस गाड़ी को लॉन्च हुई 11 साल का समय बीत चुका है. लेकिन आज भी यह गाड़ी बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है. यह अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। 

बाजार में आई XUV 300 और XUV 700 

इस बाजार में मजबूती का असर यह रहा है कि महिंद्रा को एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 700 को भी बाजार में उतारना पड़ा. यह अलग बात है कि अपनी ही गाड़ी से प्रतिस्पर्धा के लिए महिंद्रा को यह उतारना पड़ा. कंपनी की यह रणनीति रही कि कुछ छोटा सेगमेंट और कुछ बड़ा सेगमेंट दोनों में ग्राहकों को गाड़ी उपलब्ध कराई जाए. कंपनी को इसका फायदा भी हुआ। 

ये है वजह | Anand Mahindra XUV series 

आनंद महिंद्रा का कहना है कि यह गा़ड़ी चीते की भांति दौड़ती है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या जानना चाहते हैं कि हमने एक्यूवी सीरीज को चीता की पर्सनालिटी पर बेस क्यों किया है. बाकी आप वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर आनंद महिंद्रा यह क्यों कह रहे हैं |

Source – Internet 

Leave a Comment