Anand Mahindra : अपनी नई Scorpio – N का रखा इतना शानदार नाम, जान कर याद आएगी महाभारत  

By
On:
Follow Us

Anand Mahindraआनंद महिंद्रा को तो आप सभी जानते ही है दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहते है और एक से एक चीज़ें शेयर करते रहते है। हाल ही में उन्होंने नई Scorpio – N खरीदी है और अपने सोशल मीडिया फैंस से उसके लिए एक अच्छा सा नाम सुझाने की बात सामने रखी थी जिसके बाद लोगों ने जम कर वोटिंग की और अंत में एक अच्छा न आनंद महिंद्रा को उनकी नई स्कार्पियो के लिए मिल गया। 

दरअसल, बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने अपने लिए अपनी ही कंपनी की Scorpio-N खरीदी थी और इसकी डिलीवरी के दिन उन्होंने ट्वीट पर इसके लिए नया नाम पूछा था. बस फिर क्या था, नाम बताने के लिए कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई. अब आखिरकार आनंद महिंद्रा को अपनी गाड़ी का सही नाम मिल गया है, जिसका ऐलान उन्होंने ट्विटर पर कर दिया है, लेकिन उससे पहले बीते शुक्रवार को उन्होंने भीम (BHEEM) और बिच्छू (BICCHU) में से एक नाम को सेलेक्ट करने के लिए ट्विटर पोल का सहारा लिया था, जिसके बाद लगभग 78 हजार लोगों ने ट्विटर पर इन दोनों नामों को लेकर वोट दिए थे, जिसमें से लगभग 78000 लोगों में से 77 फीसद लोगों ने भीम को चुना.

नाम शॉटलिस्ट होने के बाद आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘यह एक तरफा था…भीम है. मेरे लाल भीम… सुझाव के लिए धन्यवाद..’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नई स्कॉर्पियो-एन स्कॉर्पियो कार की तीसरी पीढ़ी है, जिसे 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्कॉर्पियो-एन को 27 जून को लॉन्च किया गया था. बताया जा रहा है कि, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर 2 साल (सिर्फ Z8 और Z6 वेरिएंट) का वेटिंग पीरियड है. वहीं SUV के टॉप ट्रिम Z8L पर 20 महीने का वेटिंग पीरियड है. 

Source – Internet 

Leave a Comment