खबरवाणी
शहद निकालने पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग की पेड़ से गिरकर मौत
मुलताई।थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हया बघोली के शिवाने पर एक खेत में स्थित पेड़ से गिरकर एक बुजुर्ग कि मौत हो गई। बताया रोन्या पिता सोहरब बरकडे नामक बुजुर्ग शुक्रवार को खेत में शहद निकालने गए थे, जिसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने दो दिन तक उनकी तलाश की। रविवार को खेत मालिक किस्मत गव्हाड़े ने खेत में एक पेड़ के नीचे रोन्या बरकड़े 65 साल को पड़ा देखा सूचना मिलने पर मुलताई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को आज सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। ग्रामीणों मृतक की पुत्री परिसीमा बरकड़े ने पुलिस को बताया कि उनके पिता शुक्रवार सुबह शहद तोड़ने के लिए खेत गए थे। एक ऊंचे पेड़ पर चढ़कर शहद निकालते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे वे नीचे गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस द्वारा मामले मे मर्ग कायम की जा रही है।





