खबरवाणी
मुलताई के कलाकार ने जबलपुर में उकेरी 800 वर्ग फ़ीट रंगोली
मुलताई। नगर के कलाकार नारायण देशमुख ने जबलपुर हो रहे 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में देव मंच के सामने 40 फ़ीट लंबी और 20 फ़ीट चौड़ी रंगोली महज 4 से 5 घंटे में डाल दी। जिसमें जबलपुर के भेड़ाघाट का स्वरूप सहित गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के नाव में सुरक्षा के साथ बैठे गायत्री परिवार के परिजनों एवं ज्ञान यज्ञ की लाल मशाल के साथ यज्ञ कुंड एवं मा नर्मदा के प्रवाह को दर्शाया गया है इस रंगोली को बनाने में लगभग 250से 300 किलो के लगभग रंगोली का उपयोग किया गया है । रंगोली को बनाने में इनके सहयोग के लिए चन्दोरा कला के गायत्री परिवार के परिजन प्रवीण देशमुख एवं वीरचंद बरोदे का सहयोग रहा।ज्ञात हो कि गायत्री परिवार मुलताई में तहसील समन्वयक की भूमिका का निर्वहन करते हुए गायत्री परिवार के बड़े बड़े आयोजनों में नारायण देशमुख रंगोली,मंच सज्जा ,थर्माकोल डेकोरेशन के लिए विशेष रूप से बुलाए जाते हैं साथ की अनेक कलाओं साफा बांधने,पेंटिंग कार्य आदि में भी नारायण देशमुख महारत हासिल कर चुके है।नारायण देशमुख द्वारा हरिद्वार,कुल्लू मनाली,मथुरा, मदुरै, भोपाल,बालाघाट,मुंबई,नागपुर,जैसे अनेक स्थानों पर गायत्री परिवार के बड़े बड़े आयोजनों में रंगोली उकेर कर नगर का नाम रोशन किया है।





