Amrit Bharat Express – इस दिन पटरी पर दौड़ेगी आम आदमी की खास ट्रेन 

By
On:
Follow Us

यहाँ जाने कितना होगा किराया और रूट 

Amrit Bharat Expressभारतीय रेलवे की सेमी हाईस्पीड, अल्ट्रा मॉडल ट्रेन वंदे भारत को लोगों ने खूब सराहा है। लेकिन इसका किराया थोड़ा ज्यादा होने के कारण, निम्न आय वाले लोग इसमें सफर करने से पीछे हट रहे थे। इस वजह से रेलवे ने नई पहल की शुरूआत की है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद, अब जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी पटरी पर दौड़ेगी। इस ट्रेन में कम किराये में सफर करने का अवसर मिलेगा, जो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी | Amrit Bharat Express 

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी की खास ट्रेन, अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) का शुभारंभ करेंगे। इस पहली अमृत भारत एक्सप्रेस मार्ग में रामनगरी अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक जाएगी, जो सीता माता के जन्मस्थल से जुड़ा हुआ है। यह ट्रेन यूपी के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक चलेगी और इसकी विशेषता उसकी हाई स्पीड में है। यह ट्रेन तेज़ी से चलती है और इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

ट्रेन में अवेलेबल सभी सुविधाएं 

वंदे भारत ट्रेन को सफेद और नीले रंगों में तैयार किया गया है, जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस को केसरिया रंग दिया गया है। इसमें 22 कोच होंगे, जिनमें से 12 सेकेंड क्लास और 3 टियर स्लीपर कार होंगी, तथा 8 जनरल सेकेंड क्लास की भी सुविधा होगी। 22 कोचों वाली इस ट्रेन में 1800 यात्रियों को जगह मिलेगी। इसके अतिरिक्त, ट्रेन में दो इंजन होंगे, जो ट्रेन के आगे-पीछे लगे होंगे। यद्यपि ट्रेन का किराया कम रखा गया है, लेकिन सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध हैं। बोगियों में सीसीटीवी, मॉडल टॉयलेट, सेंसर वाला वॉटर टैप, और मेट्रो जैसे अनाउंसमेंट सिस्टम लगे हैं। मोबाइल चार्जर और बॉटल होल्डर जैसी सुविधाएं भी ट्रेन में उपलब्ध हैं।

किराया रखा गया कम | Amrit Bharat Express 

रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत आम नागरिकों के लिए खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए की है। इसलिए इसका किराया भी कम रखा गया है। इस ट्रेन को यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है, इसलिए यह तय किया गया है कि इसका किराया बजट में रखा जाएगा।

Source – Internet