Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मछली परिवार के घर से सरकारी सील वाला एम्यूनेशन बॉक्स और अवैध राइफल बरामद, PFI लिंक की जांच शुरू

By
On:

भोपाल।  मछली परिवार के लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद, हथियारों की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मछली परिवार के घर से सेना और अर्धसैनिक बल का एम्यूनेशन बॉक्स मिलने की खबर है। बक्से पर सरकारी सील भी मिली है. बताया जा रहा है कि बॉक्स में हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद भी मिला है। इसके अलावा एक अवैध राइफल भी बरामद की गई है। ये बॉक्स भोपाल के कोकता बाइपास वाले घर से मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एम्यूनेशन बॉक्स में रखे जाते हैं गोला-बारूद

भोपाल के कोकता इलाके से पुलिस को तलाशी के दौरान मछली परिवार के घर से सेना का एम्यूनेशन बॉक्स मिला। बताया जा रहा है कि सेना इसका उपयोग गोला-बारूद रखने के लिए करती है। एम्यूनेशन बॉक्स को निजी तौर पर रखना राष्ट्रीय संपत्ति से खिलवाड़ है। भोपाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

PFI से कनेक्शन आया सामने

मछली परिवार का आतंकी संगठन PFI से कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग का आरोपी अनवर कादरी से कनेक्शन भी मिला है। बताया जा रहा है कि मछली परिवार लव जिहाद के लिए फंडिंग करता है। इस बारे में क्राइम ब्रांच जल्द कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

एक और पीड़ित आया सामने

एक पीड़ित ने ड्रग्स जिहाद मामले में आरोपी शारिक अहमद पर अपहरण केस दर्ज करवाया है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे फार्म हाउस में ले जाया गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई। झूठा केस दर्ज करवाया गया। धारा 307 लगवाकर जेल पहुंचाया गया। एक डॉक्टर की गवाही के बाद वह निर्दोष साबित हुआ।

मछली परिवार के पास 200 करोड़ का साम्राज्य

एक अनुमान के मुताबिक मछली परिवार के पास अवैध तरीके से जुटाई गई 200 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रशासन ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर मछली के परिवार की संपत्तियों को खंगाल रहा है। प्रॉपर्टी कहां-कहां है और किस साल में खरीदी गई, साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी पर निर्माण और कहां है, यह भी खसरों के आधार पर जांच की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News