Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आमला:- आदीवासी बालिका की रिहाई की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन, आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन

By
On:

आमला:- आमला क्षेत्र में आदिवासी समाज ने आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों की कार्यप्रणाली से नाराज जनपद चौराहे पर सड़क पर बैठकर आबकारी विभाग का विरोध जताया आदिवासियों का कहना है कि क्षेत्र के गांव गांव में दुकानों पर चौक चौराहों एवं ढाबो पर भट्टी के लोगों द्वारा अंग्रेजी शराब पहुंचाई जाती है। जिस पर आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता है। और एक आदिवासी 19 साल की बेटी पर 60 लीटर की कच्ची शराब का फर्जी कैस बनाकर जेल भेज दिया और उसकी मों और बहन के साथ भट्टी और आबकारी वालो ने मारपीट कर प्रताड़ित किया जिससे पुरे गांव एवं आदिवासी क्षेत्र के लोगो में जमकर रोष व्याप्त है/।

1. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एस.डी.एम. शैलेन्द्र बडोनिया, एस.डी.ओ.पी. ए.के. सिंह, तहसीलदार रिचा कौर दलबल के साथ पंहुचे और आदिवासी संगठनों से चर्चा की और सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपनी मांगो को लेकर दिया गया ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी शामिल थे। प्रदर्शन में शामिल महेश मर्सकोले, जितेंद शर्मा नंदलाल उइके, चिंटूलाल उइके,, सुनेर उइके, महेश यादव, अनिल उइके, मनिराम कुमरे, सुखराम कुमरे, माखन उइके, नंदलाल उइके, कलीराम उइके, पिंकेश धुर्वे, इमरत उइके, झागु धुर्वे, अशोक इवने, सतीश इवने, सुखराम उइके, प्रकाश यदुवंशी, घनश्याम यादव, मुनेश इवने, बुद्ध धुर्वे, आसाराम धुर्वे, बिसराम उइके, प्रेमलाल लोभो ग्राम नरेरा के दल्लु यादव, मोहन यादव, शिवराम यादव, सुनिल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में आदिवासी शामिल थे।

इनका कहना है…..

आदिवासी संगठनों ने ज्ञापन सौंपा गया है शनिवार आबकारी विभाग ने एक बालिका पर मामला दर्ज किया है इसके विरोध में ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन कलेक्टर महोदय को आज ही भेजा जाएगा।

शैलेन्द्र बडोनिया एस.डी.एम. आमला

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News