खबरवाणी
आमला कमानी पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव जांच में जुटी आमला पुलिस
आमला:- बीती रात ग्राम हसलपुर कमानी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक का सिर कटी लाश मिली जिसमें युवक की पहचान नकुल कटारिया के रूप में हुई का सर धड़ से लगभग 1 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर मिला जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा मृतक की पहचान के बाद लाश को पोस्टमार्टम जांच में जुटा पुलिस विभाग
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी में एएसआई रामेश्वर ठाकुर द्वारा बताया गया कमानी पुलिया रेलवे ट्रैक के पास एक धड़ कटी बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा ट्रैक पर तलाश की गई तो लगभग 1 किलोमीटर दूर युवक का सर मिला है युवक के हाथ पर नाम लिखे होने के चलते युवक की पहचान नकुल कटारिया उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 कसारी मोहल्ला की पहचान हुई है प्रथम दृष्टि में युवक आत्महत्या की आशंका है सामने आई है लेकिन युवा के पास से कोई सुसाइड नोट अभी तक प्राप्त नहीं है जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है पुलिस जांच कर रही है पुलिस विभाग द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंपा
आत्महत्या के बिंदु पर पुलिस कर रही जांच
आशंका जताई जा रही है की युवक ने पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या की। घटना इतनी गंभीर थी कि सिर अलग हो गया। जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक युवक अगर ट्रेन के आगे कूदता तो उसका शरीर क्षत विक्षत हो जाता । लेकिन वह पटरी पर लेट गया होगा। ट्रेन के पायलट ने भी उसे पटरी पर लेटा हुआ देखकर रेल स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी थी।आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, हालांकि प्रारंभिक आशंका के अनुसार यह कर्ज से जुड़ी हो सकता है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है।मौके पर पुलिस जांच कर रही है और आगे की जानकारी जुटा रही है। स्थानीय लोग और परिवार इस घटना से गहरे सदमे में हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं।





