खबरवाणी
आमला सांसद खेल महोत्सव नगर के रेलवे कॉलोनी लोको ग्राउंड आमला में किया गया आयोजन
आमला :- भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव का किया जा रहा आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरपीएफ आमला थाना प्रभारी हरिमोहन निरंजन थाना ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमवती विश्वकर्मा पार्षद ने की।वही विशेष अतिथि के तौर पर रेलवे इंस्टीट्यूट के पवन देशमुख तथा रितेश मानकर तथा सतीश मीणा उपस्थित थे।आयोजन के सूत्रधार रामनारायण शुक्ला ब्लाक समन्वयक खेल युवा कल्याण विभाग आमला एवं मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे।वही आयोजन में नोडल अधिकारी के रूप में राजेश खैरवाल प्राचार्य संदीपनी विद्यालय सी एम राइस आमला तथा श्रीमती प्रमिला सावले प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आमला उपस्थित थी।अन्य अतिथियों में दीपक हथिया खेल अधिकारी शासकीय महाविद्यालय आमला,वरिष्ठ खिलाड़ी एवं शिक्षक गणेश बारस्कर उपस्थित थे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरि भाऊ झरबडे,प्रगति वर्मा,प्रदीप नागले,रोशन पटवारी,बबीता धुर्वे,सरिता धुर्वे,सहदेव गवाहाड़े,राजाराम नागले लखनलाल धुर्वे,गोपाल ऊईके,नरसिंह धुर्वे आदि थे। अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ,अपने उद्बोधन में प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव एक ऐसा आयोजन है जिसमें खेल के साथ फिटनेस और मनोरंजन का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। यह आयोजन न केवल युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका देगा, बल्कि फिट इंडिया मूवमेंट को भी नया आयाम देगा।अपने उद्बोधन में हरिमोहन निरंजन ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उन्हें आगे लाने का सार्थक प्रयास है।आयोजन के संबंध में बताते हुए आयोजन के सूत्रधार रामनारायण शुक्ला ब्लाक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बताया कि विभिन्न क्लस्टरों में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं से चयन के बाद इन्हें ब्लाक स्तर पर अपना कौशल दिखाना है यहां के श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद इन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
आज सम्पन्न हुए खेलकूद में फुटबॉल मे नांदपुर ने बाजी मारी वही रस्साकस्सी में लाईफ कैरियर स्कूल आमला प्रथम तथा संदीपनी विद्यालय आमला द्वितीय स्थान पर थे,पिट्ठू के खेल में प्रथम संदीपनी विद्यालय आमला बैडमिंटन में सुधांशु बत्रा ने प्रथम स्थान पाया,एथलेटिक्स में ललिता राठौर सोनतलाई,पूजा बारपेटे संदीपनी विद्यालय आमला,शहरी में तथा भाला फेंक में रोशन पटवारी,गोला फेंक में रोशन पटवारी,खो खो में आमला सिटी विजई रहे।वही एथलेटिक्स के दूसरे केटेगरी में पुष्पेंद्र निगम सोनतलाई,कृष्णा डंडारे संदीपनी विद्यालय,यशवंत मानकर संदीपनी विद्यालय,अंश धुर्वे संदीपनी विद्यालय तथा 400 मीटर में अंकिता बिंजवे तथा यशवंत मानकर विजई थे।लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
विभिन्न प्रतियोगिताओं सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।अंत में सभी का आभार प्रमिला सावले प्राचार्य ने व्यक्त किया।





