सांध्य दैनिक खबरवाणी बैतुल
आमला :- प्रथम पदयात्रा मां रेणुका छावल मंदिर के लिए दिनांक 28 सितं दिन रविवार सुबह 10 बजे निकाली गई राम भक्त हनुमान मंदिर समिति रेलवे कॉलोनी हॉकी ग्राउंड से सुंदरलाल चुनरी एवं माता का श्रृंगार लेकर मा रेणुका का छावल मंदिर तक पदयात्रा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मां शेरावाली दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद ब्लॉक ऑफिस श्रीराम मार्केट तोरणवाड़ा बोरी होते हुए छावल मंदिर पहुंची धार्मिक पदयात्रा का प्रगतिशील व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सोनी ने माला पहना कर स्वागत किया देवी प्रसाद हरने तुलसीराम साहू (बिट्टू) स्वागत किया शिवपुरी में कलीराम डढारिया ने चाय नाश्ते का इंतजाम किया जिसमें समिति अध्यक्ष उमेश तायवाडे ने बताया कि भक्तों द्वारा 101 दीप स्वास्तिक बनाकर प्रज्वलित किया महा आरती करके सुंदर लाल चुन्नी मां रेणुका देवी पर अर्पित की रेलवे इंजीनियर बसंत सूर्यवंशी द्वारा भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम भी किया गया रेलवे बिजली विभाग का भी सहयोग रहा पदयात्रा में डीजे की धुन पर नाश्ते गाते हुए छावल मंदिर पहुंचे बड़ी तादाद में धार्मिक बंधु लोग उपस्थित रहे