एक्टर ने अपने सबसे बड़े क्रिटिक का किया खुलासा
Amitabh Bachchan – बॉलीवुड की दुनिया में जितनी चकाचौंध बाहर नजर आती है उतना असल में नहीं होता है। अक्सर हम देखते हैं की बॉलीवुड कपल अक्सर अपने फैंस के सामने अच्छा व्यवहार करते हैं मगर इनके पर्सनल जीवन में काफी कुछ चीजें होती हैं जो हमें नजर नहीं आती हैं। असल में हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग और पॉपुलर कपल्स में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की। दरअसल एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को अपना सबसे बड़ा और खराब क्रिटिक बताया था. साथ ही साथ बिग बी ने जया बच्चन का रिएक्शन उनकी फिल्मों को लेकर कैसा होता है उसका भी खुलासा किया था।
- ये खबर भी पढ़िए :- iPhone 15 – 39,250 में घर ले आएं नया iPhone 15
वायरल हो रहा है पुराना इंटरव्यू | Amitabh Bachchan
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू बहुत प्रमुखता प्राप्त किया है, जहाँ उनसे सवाल पूछा गया कि उनका सबसे खराब क्रिटिक कौन है। उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि ‘जया वह उनकी सबसे खराब क्रिटिक हैं, वह एक फिल्म देखकर कहती हैं कि आप किस प्रकार की फिल्म कर रहे हैं?’ बच्चन ने यह भी साझा किया कि ऐसा कई बार पहले भी हुआ है, वह फिल्मों के ट्रायल के बीच से उठकर घर चली जाती हैं।
बीच में छोड़ी थी स्क्रीनिंग | Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने इंटरव्यू में यह बताया था कि जब उनकी फिल्म ‘मृत्युदाता’ की स्क्रीनिंग थी, तो उनकी पत्नी जया बच्चन ज्यादा देर तक नहीं रुकी थीं।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/10/image-170.png)
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Dahi Aur Namak – दही के साथ ये सफ़ेद चीज खाने से हो सकता है नुकसान