Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमित शाह का एक्शन मोड – पाक नागरिकों की देश में मौजूदगी पर लगाम

By
On:

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. हमले के अगले ही दिन मोदी सरकार ने कई सख्त फैसले लिए जिसमें पाकिस्तानी वीजा स्थगित करना भी शामिल है. इस आदेश में भारत आए पाकिस्तानी लोगों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी दिया गया था. गृह मंत्रालय ने अब एक और बड़ा फैसला लेते हुए सभी पाकिस्तानियों को बाहर करने और पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने के निर्देश दिया है.

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने को कहा है. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात भी की है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उनकी शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं. गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया है.

हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के LT वीजा पर लागू नहीं
इससे पहले भारत ने कल गुरुवार को 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द किए जाने का ऐलान किया था, साथ ही पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी थी. साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया कि वीजा रद्द करने का फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर लागू नहीं होगा और उनके वीजा वैध रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2 दिन पहले बुधवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया. तब विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध बने रहेंगे.

पाकिस्तान से जल्द वापस लौटे भारतीय नागरिकः MEA
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ देना चाहिए. साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह भी दी और पाकिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों को जल्द वापस स्वदेश लौटने की सलाह दी.

पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए थे. इससे पहले भारत ने साल 2008 में 26 नवंबर को मुंबई आतंकी हमले के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की थी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News