Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बीजेपी के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई 

By
On:

कहा -पार्टी ने 10 सालों में सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के काम किए 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि कमल का फूल अब देशवासियों के दिलों में विश्वास और उम्मीद का प्रतीक बन गया है। शाह ने अपनी पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पिछले 10 सालों में सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के जो काम किए हैं, वे आने वाले दिनों में मील के पत्थर साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ता अपनी विचारधारा के प्रति निष्ठावान रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करते रहेंगे।
शाह ने पार्टी की पुरानी उपलब्धियों को भी याद किया। उन्होंने धारा 370 को हटाने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के आंदोलन का जिक्र किया। शाह ने कहा कि पार्टी ने हमेशा गरीबों, वंचितों और महिलाओं का कल्याण किया है। बीजेपी ने हमेशा राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखा है। उन्होंने कहा कि 1980 में पार्टी की स्थापना के बाद से बीजेपी ने हमेशा यह दिखाया है कि एक राजनीतिक पार्टी कैसे विरासत का सम्मान कर सकती है।
बता दें कि बीजेपी 6 अप्रैल, 1980 को पांच निष्ठाओं के आधार पर बनी थी। हालांकि, पार्टी की शुरुआत 1950 में जनसंघ के गठन से हुई थी। जनसंघ की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News