अमेरिका के मेन राज्य से एक बेहद डरावनी खबर सामने आई है। बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान एक प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद विमान में आग लग गई और दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।
उड़ान भरते ही बिगड़ा संतुलन, रनवे से फिसला विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रविवार शाम को हुआ, जब निजी जेट रनवे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे से फिसलते हुए क्रैश हो गया। हादसा इतना भीषण था कि विमान के टकराते ही उसमें आग लग गई। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग घबराकर इधर उधर भागने लगे।
खराब मौसम बना हादसे की बड़ी वजह
अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार यह विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 मॉडल का प्राइवेट जेट था। हादसे के समय मेन राज्य और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी और तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं। अधिकारियों का मानना है कि खराब मौसम इस हादसे की एक बड़ी वजह हो सकता है। हालांकि असली कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी टीमें तुरंत एयरपोर्ट पहुंचीं और आग पर काबू पाया। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर उड़ानों को रोक दिया गया। यात्रियों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी गई। राहत की बात यह रही कि समय रहते बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका
FAA और NTSB कर रहे हैं संयुक्त जांच
इस गंभीर विमान हादसे की जांच अब नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन मिलकर कर रहे हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर पायलट की ओर से कोई चूक हुई। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी।





