{Amazon par machi loot} – इन दिनों अमेज़न पर फैब फोन्स फेस्ट सेल चल रही है जिसमे अच्छे अच्छे फ़ोन शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ मिल रहे है। ये सेल 28 जून से शुरू हो चुकी है। इस सेल के अंदर महंगे से महंगे स्मार्टफ़ोन बेहद सस्ते दामों पर मिल रहे है। और आज इस सेल का आखिरी दिन है आप भी समय रहते इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।
Tecno POVA 3 Offers And Discounts
Tecno POVA 3 (128GB Storage) की लॉन्चिंग प्राइज 14,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 12,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन पर 13 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमक काफी कम हो जाएगी.
Tecno POVA 3 Bank Offer
Tecno POVA 3 को खरीदने के लिए अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हजार रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट मिलेगा. जिसके बाद फोन की कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.
Tecno POVA 3 Exchange Offer
Tecno POVA 3 पर 8,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल सकता है. लेकिन 8,950 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 3,049 रुपये हो जाएगी.
Source – Internet