iPhone लेने का सपना होगा पूरा! Amazon दे रहा iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाए

By
On:
Follow Us

iPhone लेने का सपना होगा पूरा! Amazon दे रहा iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाए, कई लोगों का सपना होता है कि वो iPhone खरीदें. लेकिन उसकी ऊंची कीमत की वजह से उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में वो हमेशा किसी अच्छी डील या डिस्काउंट का इंतजार करते रहते हैं ताकि कम दाम में खरीदारी की जा सके. तो अगर आप भी काफी समय से नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर किसी किफायती iPhone को लेने की सोच रहे हैं तो Amazon पर आपको शानदार डील मिल सकती है.

ये भी पढ़े- Vivo Y200 Pro 5G : मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है वीवो का नया स्टाइलिश फोन 

यहां हम बात कर रहे हैं Apple के iPhone 14 पर मिल रहे धमाकेदार डील की. iPhone पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिससे ये और भी किफायती हो जाता है.

Phone 14 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Apple के iPhone 14 को Amazon पर इसकी असल कीमत ₹69,900 से 16% कम यानी ₹58,999 में दिया जा रहा है. खास बात ये है कि अगर ग्राहक SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो उन्हें इस पर ₹3,000 का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹55,999 हो जाएगी.

Phone 14 पर ₹42,900 तक का एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा इस Apple iPhone पर आपको ₹42,900 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि, एक्सचेंज कीमत को देखते हुए ऐसा लगता है कि पुराना फोन भी काफी महंगा होना चाहिए. हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के साथ-साथ आपके एरिया में एक्सचेंज की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है.

ये भी पढ़े- Desi Jugaad कबूतर पकड़ने के लिए शख्स ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन

जल्दी कीजिये कही देर न हो जाए

चाहे आपका बजट हो या मिड-रेंज फोन हो, सभी ऑफर्स को मिलाकर आप iPhone 14 को ₹50,000 से कम में खरीद सकते हैं. तो देर किस बात की है? अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है.

1 thought on “iPhone लेने का सपना होगा पूरा! Amazon दे रहा iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाए”

Comments are closed.