Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Amazon Great India Festival vs Flipkart Big Billion Days 2025: जानें किसका ऑफर है ज्यादा धमाकेदार

By
On:

Amazon Great India Festival vs Flipkart Big Billion Days 2025: भारत में त्योहारों का मौसम आते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स धूम मचाने लगते हैं। इस बार भी Amazon Great India Festival Sale 2025 और Flipkart Big Billion Days 2025 ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने के लिए तैयार हैं। दोनों कंपनियां 23 सितंबर से अपनी सेल शुरू कर रही हैं। ऐसे में ग्राहकों के मन में सवाल है – किस प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे सबसे धमाकेदार डील्स और ऑफर्स?

Amazon का Predict and Win कॉन्टेस्ट

Amazon ने सेल शुरू होने से पहले ही ग्राहकों के लिए Predict and Win कॉन्टेस्ट लॉन्च कर दिया है। यह ऑफर 4 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत रोज़ाना एक प्रोडक्ट दिखाया जाएगा, जिसकी कीमत यूजर को प्रेडिक्ट करनी होगी। जब सेल शुरू होगी तो असली कीमत सामने आएगी। अगर आपकी प्रेडिक्ट की गई कीमत मैच हो गई, तो आप जीत सकते हैं बंपर प्राइज।

Amazon Great India Festival 2025 के ऑफर्स

Amazon की यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Prime मेंबर्स को 24 घंटे पहले इसका एक्सेस मिल जाएगा। इसमें SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

  • मोबाइल एक्सेसरीज़ पर 40% तक छूट
  • होम और किचन अप्लायंसेज़ पर 80% तक छूट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक डिस्काउंट
  • फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 50-80% तक ऑफर
  • डेली नीड्स पर 70% तक डिस्काउंट

इसके अलावा रोज़ाना रात 8 बजे नए डील्स जैसे ब्लॉकबस्टर डील, एक्सचेंज ऑफर्स और टॉप 100 डील्स भी लॉन्च की जाएंगी।

Flipkart Big Billion Days 2025 की खासियत

Flipkart भी 23 सितंबर से अपनी Big Billion Days Sale शुरू कर रहा है। ऐप पर पहले ही कई ऑफर्स अनाउंस कर दिए गए हैं। इस बार यूजर्स को Double Discount, Steal on Deal, Lowest Price Live, Festival Drops, Tic Tac Deal और Festive Rush Hour जैसे कई स्पेशल जोन में ऑफर्स मिलेंगे।

Flipkart की टॉप डील्स

Flipkart की आने वाली डील्स में कई बड़े प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

  • iPhone 16 अब तक की सबसे कम कीमत पर
  • 55 इंच Sony Smart TV पर जबरदस्त छूट
  • Samsung Galaxy Laptops बेहद कम दाम में
  • OnePlus Buds 3 स्पेशल फेस्टिव ऑफर में

यह भी पढ़िए:Vivo V40 5G Smartphone 2025: प्रीमियम लुक दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन

Amazon vs Flipkart: किसे चुनें?

दोनों ही प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और नए ऑफर्स देने के लिए तैयार हैं। Amazon अपने Predict and Win कॉन्टेस्ट और Prime मेंबर्स को मिलने वाले अर्ली एक्सेस से यूजर्स को लुभा रहा है, वहीं Flipkart अपने Festive Rush Hour और Lowest Price Live Deals से ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News