प्रकृति का अद्भुत नजारा! चीते की रफ़्तार से मछली ने किया उड़ते हुए पंछी का शिकार, देखे वायरल वीडियो। जंगल की दुनिया तो निराली है ही, लेकिन समुद्र का जहान उससे भी ज्यादा रोचक है. समंदर में भी कई तरह के जीव रहते हैं जिनकी अपनी खासियत होती है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स की आंखें खुली रह गईं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक टाइगर फिश (Tigerfish) अपने शिकार को पकड़ती है.
ये भी पढ़े- Viral Video: तरबूज में से बीज को निकालने का आसान तरीका! “स्मार्ट बहूरानी” का ये Idea है लाजवाब
चीते की रफ़्तार से मछली ने किया उड़ते हुए पंछी का शिकार,
इंस्टाग्राम हैंडल @namibia_africa पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पानी में बिल्कुल शांत लेटी हुई टाइगर फिश अचानक से बाहर निकलती है और पलभर में ही शिकार को पकड़कर वापस पानी में चली जाती है. टाइगर फिश का एक सेकंड में ऐसे शिकार करना काफी दुर्लभ है. वीडियो में दिख रहा है कि टाइगर फिश चीते या शेर से भी ज्यादा तेज गति से अपना शिकार पकड़ लेती है.
देखे वायरल वीडियो
वीडियो के लिए लिखे गए कैप्शन के मुताबिक, टाइगर फिश का पानी से बाहर निकलकर उड़ने वाले पक्षियों का शिकार करना बहुत ही दुर्लभ व्यवहार है. इसे वैज्ञानिकों ने सबसे पहले 2014 में रिकॉर्ड किया था. ये वीडियो इस बात का भी प्रमाण है कि टाइगर फिश कितनी फुर्तीली होती है और उसमें शिकार करने का कितना दमखम होता है. ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि अब तक इसे 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़े० MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी! कुछ जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट
जबरदस्त व्यूज मिले
इसके साथ ही इस क्लिप को 3 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो मई में शेयर किया गया था लेकिन अभी यूजर्स का ध्यान इस वीडियो पर गया है. लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – वाह, फोटोग्राफर की तो सराहना करनी होगी. वहीं दूसरे ने लिखा है – शिकारी खुद शिकार बन गया.
तीसरे यूजर ने लिखा है – बड़े पक्षी छोटी मछली खाते हैं और बड़ी मछली छोटे पक्षियों का शिकार करती है. प्रकृति वाकई आश्चर्यों से भरी है. ज्यादातर यूजर्स वीडियो बनाने वाले कैमरामैन की तारीफ कर रहे हैं. आप भी ये वीडियो देखकर अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें.