आराम से इकट्ठे कर लिए दर्जनों आम
amazing trick video – आज कल के दौर में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है जो की किसी भी काम को आसान बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आप सभी की अपने बचपन का वो समय तो याद होगा ही जब आप माली से बच कर आम के पेड़ से आम तोड़ने जाया करते थे जो आम निचे होते थे आसानी से टूट जाया करते थे मगर ऊपर वाले आम को तोड़ने में काफी मसक्कत करनी होती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने पेड़ से आम तोड़ने के लिए अपनी कार के अंदर बैठ कर शानदार जुगाड़ लगाया है।
आम तोड़ने का शानदार जुगाड़ | amazing trick video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आम के बगीचे के पास जाता है और कार खड़ी कर देता है। धीरे-धीरे वो आम के फलों को कार की शीशे में दबाकर तोड़ने लगता है. देखते ही देखते उसकी गाड़ी में दर्जनों आम इकट्ठा हो जाते हैं. सामने वाले गार्ड को भनक भी ना लगी और शख्स ने नींजा टेक्निक से दर्जनों आम चुरा लिए और मौके से चलता बना. शख्स का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल हुआ वीडियो | amazing trick video
वायरल हो रहे इस वीडियो को threesmallfriends नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘दुनिया में अब तक की सबसे आसान चोरी.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘बिना फिंगर प्रिंट छोड़े मर्डर.’ शख्स की इस टेक्निक से नेटिजन्स भी चौंके हुए हैं. इस वीडियो को लाखों में लाइक्स और मिलियन में व्यूज भी आ चुके हैं।