नट-बोल्ट का कमाल! शख्स ने जुगाड़ से बनाया ऐसा ताला, जिसे देखकर इंजीनियर भी रह गए दंग…, आये दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाते है जिसमे कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जिसे देख हमे खुद यकीन नहीं हो पाता। आजकल ऐसा कोई घर नहीं होगा जहाँ ताले का इस्तेमाल नहीं होता हो। ऐसा ही एक गजब का लॉक हम आपके लिए लेकर आये है जिसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा।
इस दुनिया में ऐसा कोई घर या दुकान नहीं होगी जहां लॉक का इस्तेमाल ना होता हूं। मार्केट में लॉक कई प्रकार के देखने को मिल जाते हैं ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही जुगाड़ू लॉक लेकर आए हैं। जिसे देखकर आपका भी दिमाग हैंग हो जाएगा।
नट-बोल्ट का कमाल! शख्स ने जुगाड़ से बनाया ऐसा ताला
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे हैं जिसमें एक शख्स ने गेट पर नट बोल्ट की मदद से लॉक करने वाला सिस्टम बना दिया है जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान है। क्योंकि ऐसा कारनामा सिर्फ भारतीय ही कर सकते हैं। आईए देखते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या।
ये भी पढ़े- क्या सच में जहर निकालने के लिए सपेरे तोड़ देते है सांप के दांत? जाने इसके पीछे की सच्चाई
देखे वीडियो-
Security level ultra Max
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 15, 2024pic.twitter.com/rRgjnwumLo
इस वीडियो को X पर @RVCJ_FB नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। पेज ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- सिक्योरिटी लेवल अल्ट्रा मैक्स। इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।
2 thoughts on “नट-बोल्ट का कमाल! शख्स ने जुगाड़ से बनाया ऐसा ताला, जिसे देखकर इंजीनियर भी रह गए दंग…”
Comments are closed.