Desi Jugaad एक कूलर से दो रूम में ठंडी हवा पहुंचाने का धांसू जुगाड़, यहाँ देखे। आज के समय में जितनी फिल्मे रिलीज़ नहीं होती उससे कई गुणा जुगाड़ सोशल मीडिया पर हमे देखने को मिल जाते है। आज का समय गर्मी का है जिसमे लोग ठंडी हवा के लिए कूलर का इस्तेमाल करते है। ऐसा ही एक जुगाड़ हम लेकरआये है…
ये भी पढ़े- Maroon Color Sadiya: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह भोजपुरी रोमांटिक सांग, देखे वीडियो
एक कूलर से दो रूम में ठंडी हवा पहुंचाने का कमाल का जुगाड़
जैसा कि आप इस वायरल तस्वीर में देख पा रहे है जिसमे एक घर में दो रूम है लेकिन कूलर एक ही है। कूलर की ठंडी हवा दोनों रूम में पहुंचने के लिए एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाया है जिसमे उसने कूलर के आगे में एक पाजामे को बांध दिया है और एक पैर का हिस्सा एक रूम में और दूसरे पैर का हिस्सा दूसरे रूम में लगा दिया है। जिसकी वजह से दोनों कमरों में एक कूलर से हवा जा रही है। यह जुगाड़ आपके भी बेहद काम में आ सकता है।
देखे जुगाड़ वाली वायरल तस्वीर-

2 thoughts on “Desi Jugaad एक कूलर से दो रूम में ठंडी हवा पहुंचाने का धांसू जुगाड़, यहाँ देखे”
Comments are closed.