बिना बिजली-फ्रिज के महज 15 मिनट में पानी ठंडा करने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो, सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के ज्ञानवर्धक विडियो देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक भारतीय गांव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बिना फ्रिज और बिजली के पानी को ठंडा करने का आसान और असरदार तरीका दिखाया गया है.
ये भी पढ़े- बिना किसी मेहनत के प्यार से कबूतर पकड़ने के लिए युवक ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, देखे वीडियो
लोकप्रिय वीडियो क्रिएटर दिव्या सिन्हा (@divyasinha266) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. दिव्या को उनकी सादगी, कैमरे के सामने शानदार प्रस्तुति और ज्ञानवर्धक कंटेंट के लिए जाना जाता है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पानी ठंडा करने का धांसू जुगाड़-
वीडियो में दिव्या बताती हैं कि आज वो गांव के कुछ आसान और मजेदार देसी जुगाड़ दिखाने वाली हैं. वो आगे कहती हैं कि शहरों में ज्यादातर लोग पानी ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके गांव में तो एक साधारण प्लास्टिक की बोतल को ही “फ्रिज” या खुद-ब-खुद ठंडा रखने वाली पानी की बोतल बना लिया गया है.
इसके बाद दिव्या कैमरे को घुमाकर एक पेड़ से लटकी हुई प्लास्टिक की बोतल दिखाती हैं, जिसे गीले कपड़े से ढका हुआ है. वो बताती हैं कि इस बोतल में रखा पानी 10 से 15 मिनट के अंदर ही अपने आप ठंडा हो जाएगा.
देखे वीडियो
वो ये भी समझाती हैं कि जब बोतल को गीले कपड़े से लपेटा जाता है और हवा में लटकाया जाता है, तो गीले कपड़े से पानी धीरे-धीरे सूखता है और इस प्रक्रिया में गर्मी अपने साथ खींच लेता है, जिससे बोतल के अंदर का पानी ठंडा हो जाता है. वीडियो बनाने वाली दिव्या कहती हैं कि “देखिए गांव के लोग ऐसे ही जुगाड़ू होते हैं.” उन्होंने इस स्मार्ट जुगाड़ के लिए अपने छोटे भाई को श्रेय दिया.
इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया दीदी… आप किसी भी समस्या का खुशी से समाधान ढूंढ लेती हैं, इसीलिए गांव के लोग कमाल के होते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह, ये तो बिल्कुल प्राकृतिक है.”
अपने अनुभव को साझा करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘दीदी, जब मैं दिल्ली में रहता था और मेरे पास फ्रिज नहीं था, तब भी मैं इसी जुगाड़ से ठंडा पानी पीता था.’ एक प्रभावित दर्शक ने लिखा, “मैं गांव में तो नहीं रहता, लेकिन मुझे गांव का वातावरण और वहां के प्यार भरे लोग बहुत पसंद हैं.”
3 thoughts on “बिना बिजली-फ्रिज के महज 15 मिनट में पानी ठंडा करने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो”
Comments are closed.