IRCTC का कमाल का फीचर! अब टिकट कंफर्म होने पर ही कटेगा पैसा, तुरंत मिलेगा रिफंड भी…

By
On:
Follow Us

IRCTC का कमाल का फीचर! अब टिकट कंफर्म होने पर ही कटेगा पैसा, तुरंत मिलेगा रिफंड भी…, ट्रेन टिकट बुक करना किसी जंग जीतने से कम नहीं लगता, है ना? कभी ये गम होता है कि पता चले अपनी मंजिल तक जाने वाली कोई ट्रेन है भी या नहीं. कभी ये टेंशन रहती है कि टिकट मिलेगा प्रो या नहीं. ऊपर से ये दुख कि टिकट तो प्रो-मैक्स निकला, मगर पैसा कट गया और टिकट कंफर्म नहीं हुआ. मायूस होकर फिर से टिकट बुक किया, तो वही दिक्कत! ऐसा कोई जुगाड़ होता, जिससे पैसे कटने ही ना!

ये भी पढ़े- अविश्वसनीय! पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, जिसे देख उड़ जायेगे आपके भी होश

अरे रुको, जुगाड़ है और एकदम पक्का जुगाड़ है! वो है भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की Auto-Pay व्यवस्था. इसमें टिकट कंफर्म होने पर ही आपके खाते से पैसे कटते हैं. कंफर्म ना होने पर पैसा आपके खाते में ही सुरक्षित रहता है. तो फिर इस गम को अलविदा कहिए और जानिए ये कैसे काम करता है.

IRCTC Autopay क्या है? (What is IRCTC Autopay)

IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ये सर्विस आपको सबसे ऊपर दिखाई देगी. ऑटो-पे में अब टिकट बुक करते समय आपको तुरंत पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आपके टिकट की राशि को होल्ड कर लिया जाएगा. कंफर्म होने पर ही पैसा कटेगा, नहीं कंफर्म होने पर होल्ड किया गया पैसा वापस आपके खाते में चला जाएगा.

ये भी पढ़े- भांजे की शादी में मामा ने किया शक्तिमान वाला डांस, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी

आसान भाषा में समझें तो ये कुछ-कुछ EMI की तरह है. इसे Auto mandate कहते हैं. जिस तरह EMI के लिए आपके खाते का रद्द (cancelled) चेक लिया जाता है, उसी तरह IRCTC की इस सर्विस के लिए आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI की जानकारी ली जाती है. साथ ही खाते में बैलेंस होना भी जरूरी है. Auto-pay सर्विस, IRCTC की i-Pay पेमेंट सेवा का ही एक हिस्सा है.

इस सर्विस के आने से अब यात्रियों को रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा उन पैसेंजर्स को होगा जो रेलवे की ई-टिकट बुक करते हैं. अगर ई-टिकट का स्टेटस वेटिंग दिखाता है, तब भी auto-pay काफी मददगार साबित होगा. टिकट कंफर्म ना होने पर भी पैसा कटने का झंझट खत्म और रिफंड के लिए भी इंतजार नहीं!

2 thoughts on “IRCTC का कमाल का फीचर! अब टिकट कंफर्म होने पर ही कटेगा पैसा, तुरंत मिलेगा रिफंड भी…”

Comments are closed.