आधुनिक तकनीक का अद्भुत नमूना! शख्स ने बना दी इंसानी खोपड़ी वाली गाड़ी, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

आधुनिक तकनीक का अद्भुत नमूना! शख्स ने बना दी इंसानी खोपड़ी वाली गाड़ी, देखे वीडियो, आज के आधुनिक समय में ऐसे-ऐसे वीडियो हमे देखने को मिल जाते है जिसे देख हम खुद दंग रह जाते है। आधुनिक तकनीक से कोई अपनी कार को हेलीकाप्टर तो कोई अपनी बाइक को ट्रक्टर का रूप दे देता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने इंसानी खोपड़ी वाली कार तैयार कर ली।

ये भी पढ़े- दूल्हे के दोस्तों शादी में बना दिया माहौल! चुनरी ओढ़कर किया ऐसा डांस कि देखते रह गई पब्लिक

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक बड़ी सी इंसानी खोपड़ी सड़क पर दौड़ते हुए नजर आ रही है जिसके आगे सिगरेट दिखाई दे रही है जिसमे से लगातार धुआँ निकलता हुआ नजर आ रहा है वही इंसानी खोपड़ी की गर्दन पर चक्के लगे हुए है। ऐसी गाड़ी आपने न कही देखि होगी और न ही कभी इसके बारे में सुना होगा। ये आज की दुनिया है यहाँ इंसान कुछ भी कर सकता है।

इसका वीडियो शेयर किया है @nitinumbaranikar नाम के इंस्टाग्राम हैंडल में. इस वीडियो में खोपड़ी को भागते देख पीछे से डॉग्स के भौंकने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. वीडियो में कैप्शन भी यही है कि क्या आप बता सकते हैं डॉग्स क्या कहना चाहते हैं.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

1 thought on “आधुनिक तकनीक का अद्भुत नमूना! शख्स ने बना दी इंसानी खोपड़ी वाली गाड़ी, देखे वीडियो”

Comments are closed.