Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देसी जुगाड़ का कमाल! देहाती युवक ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दी जुगाड़ू ई-बाइक

By
On:

देसी जुगाड़ का कमाल! देहाती युवक ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दी जुगाड़ू ई-बाइक , भारत को अगर जुगाड़ू देश कहा जाए तो शायद ही कोई गलत होगा. हर शहर, हर कस्बे में आप जुगाड़ से बनी चीजों को इस्तेमाल करते हुए लोग देखेंगे. ऐसा ही एक जुगाड़ रामानुजगंज के एक युवक ने बनाया है.

ये भी पढ़े- Jio-Vi के बाद Airtel ने भी बढ़ाये मोबाइल रिचार्ज के दाम! यहाँ देखे नई रेट लिस्ट

देसी जुगाड़ का कमाल! देहाती युवक ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दी जुगाड़ू ई-बाइक

बढ़ती महंगाई ने लोगों की जेब पर डालना शुरू कर दिया है. ऊपर से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से आम आदमी के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है. बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का तो विकल्प है, लेकिन वो इतने महंगे हैं कि कोई भी ई-वाहन खरीदने से पहले सौ बार सोचता है. मगर रामानुजगंज के कृष्णानगर में रहने वाले एक शख्स ने खुद ही ई-व्हीकल बना डाला है.

घरेलू सामानों से बनाई ई-बाइक

कृष्णानगर गांव के रहने वाले श्रीदाम हaldar ने खुद की बनाई ई-बाइक से लोगों को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने बनाए ई-बाइक को बनाने की पूरी जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर भी दी है. ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलती है. श्रीदाम हल्दार इसका इस्तेमाल रोजाना बलरामपुर से रामानुजगंज आने-जाने के लिए करते हैं. इस बाइक में चार बैटरी लगाई गई हैं. श्रीदाम हल्दार जब अपनी इस ई-बाइक के साथ सड़क पर निकलते हैं तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है.

ई-बाइक बनाने का आइडिया कहां से आया?

श्रीदाम हल्दार ने ETV भारत को बताया कि वो पहले बटालियन में काम करते थे. जब ई-रिक्शा आया तो उन्होंने सोचा कि ई-रिक्शा दस लोगों को बैठाकर चल सकता है. अगर इसे दोपहिया वाहन में बदल दिया जाए तो इसे पहाड़ी रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़े- आज तक कही नहीं देखा होगा ऐसा नजारा! फूटबाल ग्राउंड और स्टेडियम के बीच से गुजरती हुई ट्रैन

“मैं रामानुजगंज में खेती करता हूं. इसे मैंने अपने घर से खेत तक आने-जाने के लिए बनाया है. ये ई-बाइक सौ किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें एक मोटर और कंट्रोलर लगा है. इसमें चार बैटरी लगाई गई हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर है. इसकी लागत 60 हजार रुपये आई है” – श्रीदाम हल्दार, ई-बाइक बनाने वाले युवक.

ई-वाहनों का बढ़ता चलन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेकर श्रीदाम ने खुद की बाइक बनाने का जज्बा दिखाया है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “देसी जुगाड़ का कमाल! देहाती युवक ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दी जुगाड़ू ई-बाइक”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News