Amarwara Election Result : कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला कमल

By
On:
Follow Us

अमरवाड़ा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में जीती भाजपा

Amarwara Election Resultछिंदवाड़ा -2023 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की 7 सीट पर कांग्रेस चुनाव जीती थी। लेकिन जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने कमलेश को अपना उम्मीदवार बनाकर पुन: इस सीट से मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस ने धीरन शाह को उम्मीदवार बनाया था। इसके अलावा गोंगपा ने देवरावेन भलावी को मैदान में उतारा था। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के ही बीच था। लेकिन गोंगपा ने भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाई। आज उपचुनाव के परिणाम आए जिसमें कमलनाथ के गढ़ में फिर कमल खिल गया। बीजेपी के कमलेश शाह ने 3252 वोट लेकर कांग्रेस के धीरन शाह को हरा दिया है। और इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में एक बार फिर कमलनाथ को झटका लगा है।

शुरूवात और आखरी में बीजेपी ने ली बढ़त | Amarwara Election Result

चुनाव काउंटिंग के दौरान भाजपा शुरू के चार राउंड में बढ़त बनाए हुए थी लेकिन जैसे ही पांचवें राऊंड का रिजल्ट आया कांगे्रस ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया था। कांग्रेस की यह बढ़त 15 वें राऊंड तक रही। इसके बाद पुन: भाजपा ने बढ़त बनाते हुए 3252 वोट से अमरवाड़ा का उपचुनाव अपनी झोली में डाल लिया। बीजेपी की जीत के पहले ही काउंटिंग स्थल पर जय श्री राम के उद्घोष लगना प्रारंभ हो गए थे।

खत्म हो रहा कमलनाथ का वर्चस्व

पहले लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के पुत्र एवं कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ की करारी हार के बाद विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस की हार से राजनैतिक समीक्षकों के बीच यह चर्चा जोरों से चल रही है कि अब कमलनाथ का राजनैतिक वर्चस्व छिंदवाड़ा से खत्म हो रहा है। राजनैतिक समीक्षकों का ऐसा मानना है कि कांग्रेस और कमलनाथ के लिए उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।

हेमंत खण्डेलवाल थे सहप्रभारी | Amarwara Election Result

अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी ने बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सहप्रभारी बनाया था। श्री खण्डेलवाल ने पूरे उपचुनाव के दौरान कई बार चुनाव क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव जीतने के लिए व्यूरचना बनवाई और समय-समय पर भाजपा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। इसका परिणाम आज आया है। और कशमकश भरे इस चुनाव में अंतत: भाजपा ने कांग्रेस के इस गढ़ को छीन लिया है।

फैक्ट फाइल
  • 17 टेबल पर हुई 20 राऊंड की गिनती।
  • पोस्ट बैलेट्स के लिए लगाए थे 4 टेबल।
  • अमरवाड़ा उपचुनाव में कुल 9 थे प्रत्याशी।
  • कांग्रेस ने की रिकाउंटिंग की मांग, भाजपा ने लगाए नारे।
  • शुरू में बीजेपी, बीच में कांग्रेस आगे और अंत में बीजेपी जीत।