Amarnath me fata badal : अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 15 लोगों की मौत, अभी भी फसे कई श्रद्धालू

By
On:
Follow Us

{Amarnath me fata badal} – आज शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया, बादल फटने की घटना 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। घटना के समय करीब 15 हजार श्रद्धालु गुफा के पास मौजूद थे। इस घटना मे अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है।

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

रेस्क्यू जारी

घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।

Source – Internet

Leave a Comment