Altroz CNG Booking – TATA मोटर्स भारत की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी है और इस कंपनी की गाड़ियों को सुरक्षा की दृस्टि से काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में ज्यादातर फैमली वाले लोग इस कंपनी की गाड़ियों को प्राथमिकता देते है, लेकिन सबकी अपनी अपनी पसंद होती है।
अब लगातार अपडेट के बाद कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया करते ही रहती है। इसी कड़ी में TATA मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार को सीएनजी के साथ लॉन्च करने का मन बना लिया है। अब लॉन्च के पहले कंपनी ने इस गाडी की बुकिंग शुरू कर दी है।
शुरू हुई बुकिंग | Altroz CNG Booking
टाटा मोटर्स की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कोई भी ग्राहक 21 हजार रुपये में सीएनजी वैरिएंट के लिए बुकिंग कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इसके सीएनजी वैरिएंट की डिलीवरी को मई में शुरू कर दिया जाएगा।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/04/image-83.png)
मिलेंगे इतने वैरिएंट | Altroz CNG Booking
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अल्ट्रोज सीएनजी को कुल चार वैरिएंट में लाया जाएगा। इन वैरिएंट्स में एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्स जेड और एक्सजेड प्लस होंगे। कार में ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू वाइट रंगों का विकल्प मिलेगा। इसमें लेदर सीट्स, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हैडलैंप जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
पावरफुल इंजन | Altroz CNG Booking
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2 लीटर का इंजन दिया जाएगा। यह रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन होगा जिससे कार को 76 बीएचपी और 97 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
कीमत
कंपनी की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मौजूदा पेट्रोल वर्जन की शुरूआती कीमत 6.45 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में सीएनजी वैरिएंट की कीमत में करीब 70 से 90 हजार रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है।