Alto 800: भारत में नए एमिशन नॉर्म्स को 1 अप्रैल से लागू कर देने का ऐलान कर दिया गया है. प्रदूषण नियामक के नए चरण के साथ ही BS-6 गाड़ियां ही केवल मैन्युफैक्चर होंगी और लोगों के लिए उपलब्ध होंगी. इस क्रम में जहां कम प्रदूषण वाली नई गाड़ी आएंगे वहीं ग्राहकों को सस्ता गाड़ी उपलब्ध स्टॉक खरीदने का मौका भी मिल रहा है.
Alto 800 अब On Road मिलेगी पहले से आधे कीमत में

Alto 800: ऑल्टो इंडिया की एक ऐसी कार है सबसे काम कीमत में मिलती है यह ज्यादा स ज्यादा बिकने वाली कार है यह कार छोटे परिवार के लिए बेस्ट कार है ऐसे ही मारुती ने कुछ ऑफर शुरू किया है इस ऑफर में कम्पनी ने अपनी कार आल्टो पर कुछ छूट चालू की है जिससे की लोगो की पेसो में बचत होगी साथ ही साथ ने काम बजट वाले भी इस कार को ले पाएंगे
भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने निर्माण में नए नियमों को शामिल कर लिया है. फल स्वरूप मारुति की सबसे ज्यादा सफल गाड़ियों में से एक Maruti Alto 800 की विदाई कर दी गई है और अब इसके नए निर्माण किए जा रहे हैं. इसके जगह पर Maruti Alto k10 को ही बनाया जा रहा है और बेचा जाएगा.
नए साल के अप्रैल से Alto 800 अब On Road मिलेगी पहले से आधे कीमत
Alto 800: नए नियम के अनुसार जब कंपनी ने इसके निर्माण पर रोक लगा दिया है तो बने हुए स्टाफ को जल्द से जल्द शोरूम से हटाने के लिए कंपनी ने मारुति ऑल्टो 800 पर ₹35000 तक का डिस्काउंट देकर शोरूम कीमत लगभग 3.4 लाख रुपए हो गई है.

मारुती ने ग्रहको दिया बड़ा तोफा
Alto 800: पुराने स्टॉक हटाने के तहत यह गाड़ी लोगों को ऑन रोड कीमत महज 3.89 लाख रुपए में उपलब्ध हो गई है. हालांकि अलग-अलग शहरों अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमतों में थोड़ी बहुत बदलाव देखी जा सकती है पर कीमत तो अलग होगी ही पर पुराने दामों से फिर भी इसकी कीमत काम रहेगी हर शहर के दौरान इसकी कीमत कम होगी पहले से कीमत में काफी बदलाव कर दिया गया है.

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.