एलोवेरा एक औषधीय पौधा है यह त्वचा की बीमारी हो या या पेट की। एलोवेरा का उपयोग कई बीमारियों से निजात पाने के लिए किया जाता है। एलोवेरा में आयुर्वेदिक औषधि गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों को निदान पाने में सहायक है। आईये जाने एलोवेरा के फायदे के –
एलोवेरा क्या है: एलोवेरा एक छोटा पौधा होता है, यह पौधा औषधि गुण के लिए विख्यात है। तथा इसका उपयोग में लाया जाने वाला भाग एक गुदेदार और रसीला होता है।
इसकी पत्तियां हरी होती हैं या यह स्लेटी रंग की होता है, परंतु कुछ प्रजातियां ऐसी होती है, जिसमें ऊपरी और निचले भाग में सफेद धब्बे पाए जाते हैं। एलोवेरा की पत्तियों के किनारे भाग पर एक आरी की धार के सामान दांत होते हैं।
Name of Aloe Vera in Different Languages-
- अंग्रेजी – अंग्रेजी में इसे एलोवेरा तथा कॉमन एलोवेरा कहते हैं।
- हिंदी – हिंदी में एलोवेरा को घिकुआंर घिग्वार या ग्वार पाठा कहते हैं।
- बंगाली – बंगाली मैं भी यह घृतकुमारी नाम से जाना जाता है।
- मराठी – मराठी भाषा में इसे कोरा फट्टा नाम से जाना जाता है।
- संस्कृत – सबसे ज्यादा दूसरे नाम से एलोवेरा भारत में घृतकुमारी तथा कुमारी नाम से जाना जाता है।
- तेलुगू – तेलुगु में इसे कल बंद नाम से जानते हैं।
एलोवेरा के फायदे :
खांसी जुकाम से निदान – एलोवेरा खांसी जुकाम में बहुत ही कामगार उपाय है। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए की एलोवेरा को खांसी जुकाम में किस तरह से उपयोग में लाये। सबसे पहले आपको एलोवेरा के पौधे का जूस निकालना है। उसके बाद एलोवेरा के जूस के साथ सेंधा नमक मिलाकर राख बना ले, तथा रात को सुबह शाम 5 – 5 ग्राम मुनक्का के साथ सेवन करें आपको सर्दी जुकाम से जल्दी आराम निदान मिलेगा |
सिर दर्द से छुटकारा दिलाये : सर दर्द से राहत पाने में काफी फायदेमंद है। इसका उपयोग कुछ इस प्रकार से करते है सबसे पहले आपको एलोवेरा का जेल ले लेना तथा इसमें थोड़ी सी मात्रा में दारूहल्दी का चूर्ण को मिला ले, तथा इसे गर्म करके पीड़ा वाले जगह पर लगा ले, आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
आंखों के लिए लाभदायक : आयुर्वेद में इसका प्रयोग किया है, आंखों के लिए आप एलोवेरा के गुदे को निकालकर उसमें थोड़ी सी हल्दी को गर्म कर ले, और इसे आंखों पर बांध ले इससे आपके आंखों पर होने वाली लालिमा तथा आंखों में होने वाली सूजन को कम करता है। या इस गूदे को आँखों पर रख ले|
कान दर्द से छुटकारा दिलाये : कान दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा का जूस हल्का गुनगुना करके जिस कान में दर्द हो उस कान में दो बूंद डालने से दर्द में आराम मिलता है
एलोवेरा त्वचा के लिए फायदेमंद :
मुहांसों के लिए फायदेमंद –
यदि आप भी मुहांसों से परेशान है, तो आप एलोवेरा जेल तथा पपीते के पेस्ट को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाएंगे तो मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं।
स्किन के सूजन में फायदेमंद –
यदि आपके त्वचा पर सूजन या फिर एशेज हैं, तो आप एलोवेरा का जेल इस्तेमाल करके निजात पा सकते हैं। इसीलिए एलोवेरा स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
त्वचा में खुजली तथा चकत्ते से निदान –
एलोवेरा ठंडक पहुंचाने के लिए काफी अच्छी गुणकारी औषधि मानी जाती है इसलिए आप एलोवेरा का जेल लगाने से खुजली व चक्कतों से आराम मिलती है।
यह भी पढ़े – Indian Railways – MP के इस स्टेशन से दिन में नहीं गुजरती ट्रेन, जाने वजह