Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Aloe Vera Peel Uses: एलोवेरा के छिलके फेंकने की गलती न करें, चेहरे की चमक बढ़ाने में हैं बेहद काम के

By
On:

Aloe Vera Peel Uses: अक्सर लोग एलोवेरा का जेल निकालकर उसके छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के छिलके भी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनमें मौजूद नेचुरल तत्व त्वचा को साफ करने, निखार बढ़ाने और कई स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि इनका इस्तेमाल पूरी तरह प्राकृतिक है और इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता।

फेस पैक बनाकर पाएं नेचुरल ग्लो

एलोवेरा के छिलकों से फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए एलोवेरा के छिलकों को अच्छे से धोकर मिक्सी में पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब बीस मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक चेहरे की गहराई से सफाई करता है और स्किन को सॉफ्ट व चमकदार बनाता है।

नेचुरल स्क्रब की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपकी त्वचा पर डेड स्किन जम गई है तो एलोवेरा के छिलके नेचुरल स्क्रब का काम कर सकते हैं। छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे डेड स्किन निकलती है और चेहरे पर ताजगी आती है। चाहें तो इसमें थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे दाग धब्बे और डार्क सर्कल कम होने लगते हैं।

सादे छिलके से करें फेस क्लीनिंग

अगर समय कम हो तो एलोवेरा के छिलके को सीधे चेहरे पर भी लगाया जा सकता है। छिलके को पलटकर उसके अंदर वाली सतह को चेहरे पर हल्के हाथ से रगड़ें। पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे की गंदगी साफ होती है और स्किन मुलायम बनती है। रोजाना इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे भी हल्के पड़ सकते हैं।

एलोवेरा टोनर से पाएं फ्रेश लुक

एलोवेरा के छिलकों से एक बेहतरीन टोनर भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए छिलकों से रस निकालकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। रोजाना चेहरे पर इसका हल्का स्प्रे करें। यह टोनर स्किन को हाइड्रेट रखता है और खुले पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। इससे चेहरा दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग नजर आता है।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

क्यों है एलोवेरा छिलका स्किन के लिए फायदेमंद

एलोवेरा के छिलकों में मौजूद नेचुरल मॉइस्चर और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पोषण देते हैं। यह स्किन की ड्रायनेस कम करता है और एजिंग के असर को भी धीमा करता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल चमक आती है और त्वचा लंबे समय तक हेल्दी बनी रहती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News