Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप, जीतू पटवारी ने साधा निशाना

By
On:

भोपाल।  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा दावा किया है।उन्होंने कहा कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में ‘चुनाव चोरी’ हुआ है। जबलपुर में सोमवार यानी 11 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास प्रमाण हैं। राहुल गांधी देश के सामने जो नैरेटिव सेट कर रहे हैं, वह राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में आपका भी मताधिकार सुरक्षित रहे, आपके बेटे का भी मताधिकार सुरक्षित रहे और आगामी पीढ़ी का भी, तभी तो संविधान पर भरोसा रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति वास्तविक प्रमाण के साथ बात करे तो उसका स्वागत है लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की नकारात्मकता लाने का प्रयास किया जाए तो यह भाजपा का एजेंडा है।

चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है

मतदान को लेकर जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और हरियाणा में ऐसा हुआ और कई राज्यों में ऐसा होता है। इस बात की सच्चाई कैसे पता लगेगी? मैंने जब से घोषणा की है कि हम इस बात खुलासा करने वाले हैं, तो राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पिछले तीन दिनों से बंद है। उन्होंने आगे कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जबलपुर में ऐसे एक-दो नहीं एक हजार से ज्यादा घर ऐसे हैं, जहां एक घर में 50 से ज्यादा वोटर्स हैं। चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है।

13 अगस्त को करेंगे खुलासा

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र/संविधान को खत्म करने की खुली दुर्भावना रखने वालों की साजिशों को बेनकाब करना, अब जरूरी हो गया है! बुधवार, 13 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी “मप्र विधानसभा चुनाव-2023” की “चुनाव-चोरी” का खुलासा करेगी!

नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी आप जिस कर्नाटक में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, वहां आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार है। उन्होंने ही वोट बढ़ाए और घटाए है, फिर आप आरोप किस पर लगा रहे है। जब आपके मंत्री एन राजन्ना ने आपके वोट चोरी के आरोपों की कलई खोली तो आपने उनसे ही इस्तीफा मांग लिया। संविधान बचाने और लोकतंत्र बचाने के नाम पर लाल किताब लिए घूम रहे हैं। एक बार उसे पढ़कर देख तो लो उसमें लिखा क्या है? आपकी देश के अंदर भ्रम फैलाने की कोशिश बेकार है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News