आरोप- स्कूटी छुड़ाने के लिए सब इंस्पेक्टर ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल, युवक ने शपथ पत्र के साथ एसपी से की शिकायत
बीजादेही थाने में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला
वीडियो-
बैतूल। शाहपुर तहसील के बिजादेही थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पर रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। बिजादेही निवासी फरियादी दीपक यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सब इंस्पेक्टर अवधेश वर्मा ने उनकी स्कूटी छुड़ाने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत ली और बाद में 20 हजार रुपये और मांगे।
दीपक यादव ने शिकायत में बताया कि करीब छह माह पहले उनकी स्कूटी टीवीएस पेप क्रमांक एमपी 09 एसबी 9202 घर के सामने पंचर खड़ी थी। तभी सब इंस्पेक्टर बिना वर्दी के रवि साव्य नामक युवक के साथ घर पहुंचे और उनसे पूछताछ की। जब वह घर पर नहीं थे, तो उनकी मां और बहन से गाली-गलौज की गई और मारपीट तक कर दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मी वाहन घर से उठाकर थाने ले गए।
दीपक यादव के अनुसार जब उन्होंने वाहन छुड़ाने की गुहार लगाई तो सब इंस्पेक्टर ने साफ कहा कि दस हजार रुपये देने होंगे तभी गाड़ी वापस मिलेगी। मजबूरी में दीपक यादव ने कर्ज लेकर 10 हजार रुपये दिए, जिसका वीडियो सबूत भी उनके पास मौजूद है। इसके बावजूद जब उन्होंने वाहन मांगा तो पुलिसकर्मी ने उन पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि यह गाड़ी शराब लाने में पकड़ी गई है।
आवेदक दीपक यादव ने आरोप लगाया कि बाद में उनसे और 20 हजार रुपये मांगे गए और धमकी दी गई कि रकम नहीं दी तो उन पर गंभीर केस दर्ज कर दिया जाएगा। इससे वह और उनका परिवार लगातार मानसिक रूप से परेशान है। दीपक यादव ने आशंका जताई है कि सब इंस्पेक्टर भविष्य में उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर सकते हैं या किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बैतूल से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर सब इंस्पेक्टर अवधेश वर्मा के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके।
QQ88 affirms its position as Asia’s leading trusted online bookmaker, offering a rich game library such as: classy online casino, dramatic virtual sports, slot games, online dice, online fish shooting, and professional poker. Internationally licensed, QQ88.COM offers exclusive promotions such as high-value welcome bonuses, unlimited cashback, lucky spins, and competitive odds, providing a smooth experience on mobile apps and all devices.