एक बार फिर डीपफेक वीडियो का शिकार बनी आलिया भट्ट, अब कोई भी सेलिब्रिटी नहीं है सेफ, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई हैं. आलिया के चेहरे वाला ये डीपफेक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक और डीपफेक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखकर आलिया के फैंस काफी चिंतित हैं. वायरल हो रहा ये डीपफेक वीडियो एक ‘Get Ready With Me’ वीडियो है. ये वीडियो अब तक 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई है. फैंस इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
आखिर क्या होता है डीपफेक वीडियो?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर Sameeksha Avtr नाम की यूजर ने अपलोड किया है. इस इंस्टाग्राम यूजर के बायो में लिखा है- “AI का इस्तेमाल करके बनाए गए सभी वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं.” वायरल हो रहे इस डीपफेक वीडियो में आलिया भट्ट का चेहरा लगा हुआ है और वो एक काले कुर्ते में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़े- Viral Stunt Video: लड़की को पीछे बैठाकर खतरनाक स्टंट करता दिखा शख्स! डरी हुई दिखी पीछे बैठी लड़की
डीपफेक वीडियो पर फैंस के कमेंट्स
इस डीपफेक वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी चिंता और नाराजगी जाहिर की है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है – AI खतरनाक है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट में पूछा है कि क्या ये लीगल भी है? क्या चेहरा एडिट करके ऐसे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं? वहीं, एक यूजर ने लिखा है – AI का जमाना.
पेज पर आलिया के कई डीपफेक वीडियो
आपको बता दें कि Sameeksha Avtr ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट के कई डीपफेक वीडियो शेयर किए हैं. लगभग हर वीडियो पर फैंस ने कमेंट करके चिंता जताई है कि AI कितना खतरनाक है.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी आलिया भट्ट के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं. वैसे आलिया भट्ट अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं जिनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है. बॉलीवुड की कई हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं.
3 thoughts on “एक बार फिर डीपफेक वीडियो का शिकार बनी आलिया भट्ट, अब कोई भी सेलिब्रिटी नहीं है सेफ”
Comments are closed.