Alia Bhatt: दिवाली के मौके पर बॉलीवुड में भी शानदार तरीके से इस त्योहार को सेलिब्रेट किया गया. जहां कुछ सितारे दिवाली की पार्टीज में अपने ट्रेडिशनल लुक्स फ्लॉन्ट करते दिखे तो वहीं कुछ ने अपने घर पर ही पूजा की. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली दिवाली मनाई. आलिया और रणबीर कपूर की दिवाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के बाद ये उनकी पहली दिवाली थी.
Alia Bhatt ने अपने हैंडसम हसबैंड और अपनी डेंजरस सास के साथ मनाई पहली दिवाली Alia Bhatt Celebrates First Diwali With Her Handsome Husband And Her Dangerous Mother-in-law
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/alia_bhatt_ranbir_kapoor_diwali_1666662749761_1666662750100_1666662750100.webp)
Alia Bhatt ने अपने हैंडसम हसबैंड और अपनी डेंजरस सास के साथ मनाई पहली दिवाली अपने बेबी बम्प को लेकर इस तरह हुयी दीवाली पूजा में तैयार
ट्रेडिशनल लुक में दिखे आलिया-रणबीर Alia-Ranbir seen in traditional look
आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर और सास नीतू कपूर के साथ दिवाली मनाई. इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीर में नीतू कपूर जमीन पर बैठ कर पूजा करती दिख रही हैं. वहीं आलिया और रणबीर पीछे खड़े हैं. रणबीर ने पूजा की घंटी हाथ में पकड़ी हुई है. इस मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान भी उनके साथ नजर आईं. लुक्स की बात करें तो आलिया पिंक कलर के सलवार सूट के साथ एलिगेंट लुक में नजर आईं. वहीं रणबीर ब्लैक एम्ब्रॉडरी वाले कुर्ते में दिखे. नीतू कपूर ने ऑफ व्हाइट कलर के टॉप के साथ सेम कलर की पैंट कैरी की थी, तो वहीं सोनी राजदान मल्टी कलर कुर्ते में दिखीं.
अपने बेबी बम्प को लेकर इस तरह हुयी दीवाली पूजा में तैयार Prepared for Diwali Puja like this with her baby bump
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/throwback-diwali-vibes-of-alia-bhatt-celebrating-diwali-in-bed-check-out-736x920-1.jpg)
अपने बेबी बम्प को लेकर इस तरह हुयी दीवाली पूजा में तैयार Prepared for Diwali Puja like this with her baby bump
आलिया के लिए खास रही दिवाली Diwali was special for Alia
बता दें कि ये दिवाली आलिया और रणबीर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. आलिया प्रेग्नेंट हैं, इसके बावजूद वह काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उन्हें शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त देखा गया है. हालांकि दिवाली के मौके पर वह थोड़ी थकी नजर आ रही थीं. बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी.