Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Alcohol : 7वी के छात्रों ने खेत मे पड़ी बोतल से पी शराब, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल मे भर्ती

By
On:

छतरपुर – जिले से एक मामला सामने आया है जिसमे दो बच्चों ने बड़ों की देखा-देखी मे शराब पार्टी की। शराब पीने से उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

दरअसल 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों को खेत में शराब की बॉटल मिली थी। इन बॉटल में बची हुई शराब थी। जिसके बाद दोनों छात्रों ने शराब पार्टी का प्लान बनाया।

चखना के लिए वो 5-5 रुपए के कुरकुरे खरीद कर लाए और फिर दो-दो पैग बनाकर शराब पी गए। लेकिन शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा है।

दरअसल दोनों दोस्त अक्सर आते-जाते समय खेतों में लोगों को शराब पार्टी करते देखते थे। इसलिए उन्होंने भी उनकी बची हुई शराब पी ली थी।

पीने के कुछ देर बाद दोनों चक्कर खाकर गिर गए थे। इनमें से एक बच्चा जिसने कम पी रखी थी। उसने जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन पहले उन्हें नौगांव अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर उनका इलाज चल रहा है।

बच्चे बोले- अब कभी नहीं पीएंगे शराब

बच्चों के परिजनों की मानें तो लोगों को शराब पीते देखना, मस्ती करना उन्हें अच्छा लगता था। उन्होंने भी शराब पीने का मन बनाया और 5-5 रुपए वाले कुरकुरे का पैकेट लेकर खेत पहुंचे।

वहां रखी शराब की बॉटल से अपने हमउम्र साथी के साथ 2-2 पैग पी लिए। हालांकि, अब बच्चे की हालात में सुधार हो रहा है और अब उसने कभी शराब न पीने की कसम खा ली है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News