Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Akanksha Puri – बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद कही ये बात

By
On:

जद हदीद को किस करने पर भी दी सफाई 

Akanksha Puriआकांक्षा पुरी एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं और इसके साथ ही साथ एक मॉडल हैं लेकिन इन दिनों वे सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं और इसके पीछे का कारण शो में किस करने का है। दरअसल आकांक्षा को टास्क के दौरान जद हदीद को किस करना था। दोनों ने कैमरे के सामने 30 सेकेंड तक किस किया, जिसके बाद इस पर काफी विवाद हो गया है। लेकिन अब आकांक्षा पुरी बिग बॉस से इविक्ट हो चुकी हैं। 

शो से बाहर निकलने पर कहि ये बात | Akanksha Puri 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा पुरी द्वारा दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनका सफर बहुत ही कठिन रहा। उन्हें बहुत टार्गेटेड महसूस हुआ। जिससे की वे बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है की पहले दिन से ही शो उनके खिलाफ था। 

जद हदीद को किस करने पर कही ये बात | Akanksha Puri 

वो सिर्फ एक टास्क था, जो मैं अपनी पूरी की पूरी टीम के लिए खेल रही थी और उस वक्त मैं नॉमिनेटेड थी। मुझे फाइनली, एक परफॉर्म करने के लिए टास्क मिला था। भले ही वो किस करना था या अंडा खाना। मैंने पूरी शिद्दत से अपना टास्क पूरा करना चाहा था।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Akanksha Puri – बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद कही ये बात”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News