Ajit Pawar Plane Crash: भारत के इतिहास में विमान और हेलिकॉप्टर हादसों ने कई बार देश को गहरे सदमे में डाला है। तकनीकी खराबी, खराब मौसम और अचानक आई आपदाओं की वजह से कई बड़े नेता अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ा विमान हादसा चर्चा में है, जिसके बाद एक बार फिर देश में नेताओं की हवाई यात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
अजित पवार विमान हादसा, देशभर में शोक की लहर
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एक चार्टर्ड विमान से यात्रा कर रहे थे, जो बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस खबर के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। समर्थकों और आम लोगों के बीच गहरा दुख देखा जा रहा है। हालांकि हादसे के कारणों की जांच जारी है और प्रशासन की ओर से विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
विजय रुपाणी की दर्दनाक मौत, एक बड़ा विमान हादसा
12 जून 2025 को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी एक बड़े विमान हादसे का शिकार हुए थे। वह अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे, जहां उन्हें अपनी बेटी से मुलाकात करनी थी। बताया गया कि एयर इंडिया का विमान रनवे से कुछ दूरी पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पास के एक कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई थी और केवल एक व्यक्ति ही बच पाया था।
वाई एस राजशेखर रेड्डी, जंगल में मिला हेलिकॉप्टर का मलबा
2 सितंबर 2009 को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए थे। उनका हेलिकॉप्टर नल्लमाला के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। शुरुआती जांच में खराब मौसम को हादसे की बड़ी वजह माना गया। कई दिनों की खोज के बाद उनका विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिला था।
डोरजी खांडू की रहस्यमयी मौत ने हिला दिया था देश
30 अप्रैल 2011 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री डोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह तवांग से ईटानगर जा रहे थे, तभी पवन हंस का हेलिकॉप्टर ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क खो बैठा। पांच दिन बाद जंगल में उनका शव और हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हुआ। इस हादसे ने पहाड़ी इलाकों में हवाई सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
बार बार होने वाले हादसे और सुरक्षा पर सवाल
इन घटनाओं से साफ है कि भारत में नेताओं की हवाई यात्रा कई बार जोखिम भरी साबित हुई है। हर हादसे के बाद जांच और सुधार की बात होती है, लेकिन समय के साथ ये मुद्दे फिर पीछे छूट जाते हैं। अजित पवार से जुड़ी ताजा खबरों ने एक बार फिर विमान सुरक्षा और वीआईपी यात्राओं को लेकर देशभर में बहस छेड़ दी है।





