वीडियो देख कर कहेंगे बाथरूम है या Saanp Ka Bagicha
Ajgar Saanp Ka Video Saanp Ka Bagicha – सांपो का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन साँपों से जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं। मगर साँपों से डरना जरुरी इसलिए भी है क्यूंकि कुछ साँपों की जो प्रजाति होती है वो काफी खतरनाक होती है और जान के लिए खतरा भी बन सकती है। इतना सब पता होने के बाद भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की इन साँपों से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते है। मगर हद तो तब हो गई जब एक शख्स खतरनाक अजगर साँपों से लिपटा हुआ नहाते नजर आया।
अजगर के नहाता शख्स | Ajgar Saanp Ka Video | Saanp Ka Bagicha
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स मजे से बाथरूम में नहा रहा है, जिसके गले में दो विशाल सांप लिपटे हुए हैं. यही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप नल के ऊपर लिपटा हुआ. वहीं एक सांप शॉवर के ऊपर बैठा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा दो सांप दरवाजे के ऊपर लटके भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे शख्स बारी-बारी से इन सांपों को अपने हाथों से छूता नजर आ रहा है।
वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Saanp Ka Video | Saanp Ka Bagicha
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को infavoritewild नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है।
Source – Internet
- खबर ये भी है :- Black Panther Aur Tendua – रेस लगाते हुए नजर आए खूंखार जानवर