Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajgar Ka Viral Video : सोफे पर बैठी बच्ची से लिपटा खतरनाक अजगर, घर वालों के भी उड़े होश

By
On:

Ajgar Ka Viral Video आपने साँपो के कई वीडियो देखें होंगे हो काफी हैरान करने वाले होते हैं कई बार हम भी साँपो से लगाव दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं। कई लोग तो अपने बच्चों को भी साँपो के साथ खेलने के लिए छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक छोटी सी बच्ची बड़े मजे से सोफे पर बैठी हुई है और एक अजगर उससे लिपटा हुआ और बच्ची के चेहरे पर सिकन तक नहीं है।

बच्ची से लिपटा 12 फीट का अजगर

दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि यह छोटी बच्ची अजगर के साथ लिपटकर टीवी देख रही थी. जानकारी के मुताबिक यह अजगर करीब 12 फुट लंबा है. बच्ची बड़े ध्यान से टीवी पर कुछ देख रही है. उसके साथ यह पीले रंग का अजगर भी है. बच्ची अजगर से लिपटी है.

अजगर से नहीं डरी बच्ची

वीडियो की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह बच्ची बहुत सहज है और वह डरी हुई भी नहीं है. वीडियो के कैप्शन में भी यही लिखा गया है कि आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह छोटी बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. इतना ही नहीं एक बार तो अजगर अपना पूरा फन भी फैलता है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह भी सिर्फ मजाक ही कर रहा है.

सोफे पर यह बच्ची बैठी हुई है और सोफे के ऊपर अजगर का फन है. बहुत देर बाद लोगों को समझ में आया कि यह एक पालतू अजगर है. ऐसे अजगर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इनके साथ खेला जा सकता है और घर में इन्हें रखा जा सकता है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिस पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Ajgar Ka Viral Video : सोफे पर बैठी बच्ची से लिपटा खतरनाक अजगर, घर वालों के भी उड़े होश”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News