Ajgar Ka Video – खिड़की से घर में एंट्री लेने वाला था विशालकाय अजगर 

By
On:
Follow Us

दो लड़के पहुंचे और किया सुरक्षित रेस्क्यू 

Ajgar Ka Videoदेश और दुनिया में पाई जाने वाली सांपों की कई प्रजातियां होती हैं। इनके शरीर की बनावट ही कुछ ऐसी होती है की ये कहीं भी आसानी से छिप जाते हैं। यही कारण है की कई बार आसानी से सांप घरों में पनाह ले लेते हैं और हमें पता नहीं चलता है।

ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक अजगर सांप बड़े आराम से ऊँची बुल्डिंग पर चढ़ने लगता है और वहां मौजूद खिड़की के  सहारे घर में घुसने की कोशिश कर रहा होता है तभी वहां दो लड़के पहुँच जाते हैं और विशालकाय अजगर को वहां से हटाते हैं। 

विशालकाय अजगर का लड़को ने किया रेस्क्यू | Ajgar Ka Video 

सोशल मीडिया पर अजगर सांप से जुड़े इस तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय अजगर खिड़की से लटकर बेडरूम में घुसने की तैयारी में था, जिसे देखकर घर वाले दहशत में आ गए. इस दौरान दो लोग अजगर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं |

वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि, कैसे एक शख्स अजगर की पूंछ पकड़ने की कोशिश करने लगता है, जबकि वहां मौजूद दूसरा शख्स अजगर का सिर पकड़कर उसे ग्रिल से छुड़ाने की कोशिश करने लगता है. थोड़ी ही देर बाद अजगर अपनी पकड़ खो देता है और लोहे की ग्रिल से नीचे गिर जाता है।

https://twitter.com/QueenofThane/status/1706349277566644311?t=VeW33Oz83L8Aa6AGxn6hTw&s=19

वायरल हो रहा है वीडियो | Ajgar Ka Video 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @QueenofThane नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी हालत खराब हो सकती है. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई के ठाणे का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ठाणे की एक बिल्डिंग में एक विशाल अजगर (सांप) देखा गया, जिसे दो बहादुर व्यक्तियों ने बचाया, बचाव वीडियो. #ठाणे #मुम्बई’

Source – Internet