Ajgar Ka Video – अजगर के अंडो को छेड़ना पड़ा भारी 

By
On:
Follow Us

अंडे को हाथ लगाते ही शख्स पर झपटा अजगर

Ajgar Ka Videoसांपो से तो हर कोई डर जाता है लेकिन कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जिनका अगर बस नाम सुन लें तो पसीने छूट जाते हैं ऐसे में कई लोग फिर भी इन खतरनाक सांपो को छेड़ने से बाज नहीं आते हैं।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स एक विशालकाय अजगर के पास खड़ा हुआ है और उसके अंडो को हाथ लगा रहा और अजगर भी गुस्से में उस पर झपट्टा मारते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं की अजगर कितने गुस्से में है। 

दरअसल ज़ूकीपर जे ब्रेवर एक एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर हैं जो अपने असामान्य वीडियो के लिए जाने जाते हैं. इंस्टा पर उनके द्वारा शेयर की गई क्लिप में विभिन्न सरीसृपों, विशेषकर सांपों के साथ उनकी करीबी बातचीत दिखाई देती है. बिल्कुल इस वीडियो की तरह जिसमें एक मामा अजगर को उन पर झपटते हुए दिखाया गया है। 

ज़ूकीपर जे ब्रेवर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “इस खूबसूरत अजगर (Python) ने ढेर सारे अंडे दिए! अंडों को बचाते समय अजगर हमला करते हैं, लेकिन यह एक परिकलित जोखिम है जिसे मैं लेने को तैयार हूं ताकि अंडों के जीवित रहने की संभावना बेहतर हो.” 

वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Ka Video 

एक दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को करीब पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही शेयर पर 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए। 

Source – Internet 

Leave a Comment