अजगर के पेड़ पर चढ़ने का स्टाइल देख सब हुए हैरान
Ajgar Ka Video – सोशल मीडिया पर साँपों से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर सब हैरान हो जाते है। ऐसे तो सांपो की प्रजातियां पाई जाती है जिनकी अपनी अपनी खासियत होती है। उन्ही में से एक है अजगर जो की अपने शिकार को जकड़ कर उसका काम तमाम कर देता है। और अजगर से जुडी एक और बात ये है की वो अपने शिकार को सीधा निगलने की भी क्षमता रखता है।
ऐसा ही एक अजगर से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरत में डाला हुआ है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय अजगर सरपट पेड़ पर चढ़ गया है। और उसका पेड़ पर चढ़ने का अंदाज अपने आप में अलग है।
अजगर की स्टाइल ने सबको किया हैरान | Ajgar Ka Video
इस चौंका देने वाले वायरल वीडियो में सांप के रेंगने की स्टाइल लोगों के होश उड़ा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बड़ा सा सांप एक पेड़ पर बड़ी फुर्ती में चढ़ता नजर आ रहा है. इस दौरान सांप का पेड़ पर चढ़ने का तरीका देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कैसे अपनी हर चाल के साथ सांप काफी दूरी पल भर में तय कर रहा है।
वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Ka Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
2025’in en iyi sıralamalı online casinolarını keşfedin. Bonusları, oyun seçeneklerini ve güvenilirliği karşılaştırarak güvenli ve kazançlı oyun deneyimi yaşayıncasino bonusu