Ajgar Ka Video – आपने कई तरह के सांप देखे होंगे लेकिन उनमे से कुछ चुनिंदा सांप ही काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं, कई बार तो सिर्फ इन सांपों का नाम सुन लेने से ही अच्छे अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं। ऐसा ही एक सांप है अजगर जो की आकार में काफी विशालकाय होता है। और ये अपने शिकार को जकड कर मारता है और फिर उसे सीधा निगल लेता है।
मगर जब भी बात इसके रेस्क्यू की आती है तो पूरी तरह ट्रेंड लोग ही ऐसा कर पाते हैं। एक ऐसा ही विशालकाय अजगर के रेस्क्यू से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक शख्स विशालकाय गुस्सैल अजगर को काबू में कर लेता है।
- Also Read – Bandar Aur Hiran Ka Video – भूखे हिरणों की बंदर ने की इस तरह मदद, देखने वाले भी हुए हैरान
जंगल में विशालकाय अजगर का रेस्क्यू | Ajgar Ka Video
सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैरान करने वाले वीडियो में आप देखेंगे की एक जंगल में कई लोग एक विशाल अजगर को दूर खड़े देख रहे हैं. इस दौरान एक शख्स धीरे-धीरे अजगर के पास जाता है और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगता है |
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि,वहीं शख्स अजगर को अपने काबू में करता नजर आ रहा है, तो वहीं अजगर भी अपनी लड़ाई लड़ते हुए शख्स को दबोचने के लिए हर पैंतरा आजमाते नजर आ रहा है, लेकिन शख्स अजगर की हर कोशिश को नाकाम कर रहा है.
- Also Read – School Time Change – चिलचिलाती धूप से बच्चों को राहत, स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Ka Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर यह वीडियो therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह जालीदार अजगर कितना लंबा है?’
पिछले साल 15 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 लाख 30 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही कई यूजर्स हैरानी जता रहे हैं.