Ajgar Ka Video – सांपों की मौजूद कई प्रजातियों में से कुछ ऐसी चुनिंदा प्रजातियां हैं जो काफी खतरनाक होती हैं। वैसे तो सांप आपको अक्सर शांत स्वाभाव में दीखते हैं लेकिन जब भी ये आक्रामक होते हैं तो ये और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। आपने ऐसे कई लोग देखें होंगे जो सांपो के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं यही लोग सांपों का रेस्क्यू भी करते हैं और दख रेख भी।
इन दिनों एक वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स विशालकाय अजगर के सामने मौजूद है और वीडियो देख कर लग रहा है की अजगर अपने अंडों की देख रेख कर रहा है की तभी वो शख्स वह पहुंच जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं की सांप आक्रामक रूप में हैं और बार बार हमला कर रहा है उसके बाद भी शख्स अपना काम करते रहता है।
इस कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो | Ajgar Ka Video
इस वीडियो को jayprehistoricpets नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है , उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कभी-कभी जालीदार अजगर के अंडों को बचाना एक साहसी काम हो सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जो करता हूं मैं उससे प्यार करता हूं!”
यह क्लिप जे ब्रेवर को एक ट्रे पर अजगर और उसके अंडों के साथ एक टेबल के सामने खड़ा दिखाने से शुरु होती है. जैसे ही वह अंडों के करीब जाने की कोशिश करता है, सांप फुफकारता है और उसके चेहरे को काटने की कोशिश करता है।
वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Ka Video
वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो रहा है. अब तक, क्लिप को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. शेयर पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं.