Ajgar Ka Video – घर की छत से निकला विशालकाय अजगर, देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान  

By
On:
Follow Us

Ajgar Ka Videoसोशल मीडिया पर सांपो से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर आप भी हैरत में पड़ जाते है। आम तौर पर होता ये है की जब सांप गर्मी या बारिश से बचने के लिए घरों में पनाह ले लेता है, लेकिन समय रहते नजर पड़ जाने से उसका रेस्क्यू किया जा सकता है लेकिन अगर सांप ने घर में जगह बना ली तो उसका अंजाम काफी बद से बत्तर हो सकता है।

दरअसल सांपो की प्रजातियों में सबसे विशालकाय होती है अजगर की प्रजाति जो की अपने शिकार को सीधा निगलने की क्षमता रखता है। लेकिन इन दिनों सोशल  मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक घर की छत से विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया जाता है। 

विशालकाय अजगर का रेस्क्यू | Ajgar Ka Video 

वायरल हो रहे वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक बड़ा सा अजगर किसी घर की छत में आशियाना बनाकर ना जाने कब से रह रहा है. मालूम होता है कि अचानक किसी दिन घरवालों की नजर उस जगह पर पड़ गई, जहां अजगर छिपा हुआ था |

घर के लोगों ने नजर पड़ते ही फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी. फिर टीम ने विशालकाय अजगर को घर से रेस्क्यू किया. वीडियो देख यूजर्स के भी होश उड़े हुए हैं। 

वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Ka Video 

अब यह वीडियो कहां और किस जगह का है इसके बारे में तो कोई खास जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल होने लगा है. इसे bilal.ahm4d नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment