Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ajgar ka hamla – लड़की कर बैठी अजगर को चूमने की गलती 

By
On:

चूमते ही अजगर ने पलट के कर दिया हमला 

ajgar ka hamlaएक ओर जहाँ लोग सांप का नाम सुनते ही खौफ खाते हैं तो वहीं कुछ लोग इन साँपों को आड़े हाथों भी ले लेते है जिससे की उन्हें आगे जा कर इस बात का खामियाजा भी उठाना पड़ता है। सांप एक ऐस जीव है जिसे अगर गुस्सा आ जाए तो वो किसी भी काम तमाम कर सकता है। तो वही कुछ साँपों की प्रजाति ऐसी भी होती हैं जो अपने शिकार को जकड पर मारने की क्षमता रखती है और वो है अजगर।

साँपों के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद भी कुछ लोग इनके साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आते है जिसका इन्हे बाद में नुकसान भी उठाना पड़ता है जी हाँ। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक लड़की अजगर के फन को चूमने लगती है तभी अजगर उस पर पलटवार कर देता है।

अजगर ने कर दिया लड़की पर हमला | ajgar ka hamla 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की दो लोग सांप को पकडे हुए खड़े हैं। तभी अचानक एक टूरिस्ट लड़की आती है और उनसे अजगर को किस करने के लिए रिक्वेस्ट करती है। लड़की ने धीरे-धीरे बड़ी ही चतुराई के साथ अजगर के सिर को चूमने की कोशिश की। लड़की ने जैसे ही अजगर के सिर को चूमने की कोशिश की तो अजगर ने अपने सिर को घुमा कर लड़की के चेहरे पर अटैक कर दिया. उसके दांत लड़की के चेहरे में फंस गई। 

वायरल हुआ वीडियो | ajgar ka hamla 

होश उड़ा देने वाले इस खतरनाक अजगर से जुड़े वीडियो को इंस्टाग्राम पर memeloglc नाम के पेज से शेयर किया गया है जिस पर लाखों की संख्या में लाइक्स और व्यू आ चुके है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “ajgar ka hamla – लड़की कर बैठी अजगर को चूमने की गलती ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News