Ajgar Aur Comodo Dragon Ka Video – सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जंगल की दुनिया से जुड़े वीडियो लोग देखना काफी पसंद करते हैं। अगर हम बात करें सांपो से जुड़े वीडियो की तो इन्हे भी देखना लोग काफी पसंद करते हैं। साँपों की प्रजातियों में कई तरह के सांप पाए जाते हैं लेकिन कोबरा और अजगर सबसे खतरनाक माने जाते हैं। इन दिनों एक विशालकाय अजगर से जुड़ा एक वीडियो काफी सुर्ख़ियों में हैं जिसमे देखा जा सकता है की अजगर ने एक कोमोडो ड्रैगन को जकड़ रखा है और दोनों आपस में बुरी तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
अजगर और कोमोडो ड्रैगन की लड़ाई | Ajgar Aur Comodo Dragon Ka Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में कोमोडो ड्रैगन को देखते ही अजगर ने उसे शिकार समझने की भूल कर दी. वो उसके पास गया और उसके शरीर को लपेटकर बैठ गया. कोमोडो ड्रैगन की यहां हालत खराब होने लगी. लेकिन कुछ सेकेंड बाद उसने अपना रौद्र रूप अजगर को दिखाना शुरू कर दिया. उसने अजगर को मुंह को अपने जबड़े में दबाना शुरू कर दिया. दोनों में काफी देर तक जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Aur Comodo Dragon Ka Video
मालूम होता है कि अंत में कोमोडो ड्रैगन लड़ाई में अजगर पर भारी पड़ा होगा. साथ ही उसके चंगुल से बच निकला होगा. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को big.cats.india नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चंद मिनट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.